दीपावली पर कैसे करें तैयारी [Diwali Preparation]


इस बार 7 नवंबर को दीपावली है पर उससे पहले कई तरह के तैयारी करनी होती है जो कम से कम दस दिन पहले शुरू करना ही सबसे अच्छा होता है| इस बात को अच्छी तरह से ध्यान में रखें की लक्समी पूजन का मतलब होता है साफ सफाई और आप जितना साफ सफाई अपने घर पे रखेंगे उतना ही आपको लक्ष्मीपूजा करने में मन लगेगा और अच्छे से माँ लक्ष्मी की आरती कर पाएंगे

लक्ष्मीपूजा के लिए अपने घर पे अगर आप पेंट न भी करा पाएं तो भी आप अच्छे से साफ सफाई जरूर करें ताकि घर पे कोई धूल या मैल बिलकुल भी न हो| लक्ष्मीपूजा के लिए जो चीस सबसे जायदा जरुरी होती है वह है साफ सफाई| बहुत से लोग पूजा के बर्तन को सही तरह से साफ किये बिना ही पूजा करते हैं जो कि बिलकुल भी सही नहीं है और किसी भी प्रकार के टूटे फूटे बर्तन भी आप इस्तेमाल बिलकुल भी न करें| बिना साफ किये हुए और टूटे बर्तन इस्तेमाल करने से एक प्रकार के नकारात्मकता होती है जो कि बिलकुल भी सही नहीं होती है पूजा के लिए| इसलिए हमेशा कोरिश करें कि पूजा के लिए आप जो भी इस्तेमाल करेंगे वह अच्छे से साफ सुथरा होना बहुत ही जरुरी है| पीतल के बरतम को अगर आपको साफ करने में परेशानी होती है तो उसे आप निम्बू और नमक के सहायता से भी साफ कर सकते हैं या फिर इमली से साथ सेंधा नमक मिलाकर भी उसे साफ कर सकते हैं| पीताम्बरी पाउडर भी बाजार में मिलता है निम्बू के साथ उसे मिलाकर फिर बर्तन मांजने कि साबुन से उसे साफ कर सकते हैं| पूजा के लिए ज्यादा से ज्यादा पीतल के बर्तन ही इस्तेमाल करें|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]