बिना मूर्ति के कैसे करें नवरात्रि पूजन [Navratri Pujan]
सबसे पहले एक बात हमे समझना है की भगवान निराकार हैं, भक्त अपने मनके भावना से उन्हें रंगा कर मूर्ति में आकर देते हैं| इसलिए किसी भी पूजा में मूर्ति या फोटों होना बिलकुल भी जरुरी नहीं है| हम अपने भगवान को ध्यान में नहीं अपने सामने देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए हम मूर्ति और फोटों पूजा के लिए रखते हैं| आरती करते समय हम अपने भगवान को अपने एकदम सामने अनुभव करना कहते हैं इसलिए हम फोटों अपने ह्रदय मंदिर से फोटो के रूप में सामने रखते हैं|
अगर आप बिना मूर्ति की पूजा करना चाहे या फिर आपके पास फोटो भी न हो तो कोई शंका मनमे बिलकुल न रखें आप घाट में भी मातारानी की पूजा कर सकते हैं और यह सम्पूर्ण वैध विधि है| आप नौ दिन तक घट पर ही पूजा आरती कर सकते हैं| सम्पूर्ण पूजा विधि आप घट स्थापना करके ही सम्पूर्ण कर सकते हैं| बहुत से लोग जो बहुत से कारण से बाहर रहते हैं या फिर नौकरी के कारण बाहर रहते हैं पर नवरात्री पर आरती पूजा करना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही अच्छा होता है कि वह घट स्थापना कर ही आरती करें| आगा आपके पाश कोई छोटी फोटो या फिर माता कि कोई छोटी तस्वीर है तो आप उसे पूजा के लिए रख सकते हैं पर अगर न भी हो तो भी आप घट पर ही आरती और पूजा कर सकते हैं| मातारानी मन से प्रसन्न होती है नाकि केवल कोई विशेष विधि से|

टिप्पणियाँ