क्या दीपावली पर नई मूर्ति और फोटो रखना जरुरी है? [Deepawali par nai murti or photo]
अगर आप रोज लक्ष्मी नारायण या लक्ष्मी गणेश की पूजा करते हैं किसी फोटो या पीतल के मूर्ति में तो आपको इसे बदल ने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है| पर अगर आप मिटटी की मूर्ति में हर साल पूजा करते हैं तो उसे बदल कर नया मूर्ति जरूर रखे| असल में मूर्ति अगर मिटटी से बानी है तो बहुत ही जल्द ख़राब हो जाती है मतलब एक्सल तक तो ठीक हैं पर अगर आप उससे ज्यादा समय तक उस मूर्ति को रखेंगे तो वह खराप हो जाता हैं और रंग भी फीका हो जाता है| हम भगवान के मूर्ति और फोटो इस लिए रखते हैं क्यों के इससे हम उनके साक्षात दर्शन करना चाहते हैं पर अगर वह मूर्ति ही ख़राब हो जाये तो सोचिये कैसे लगेगा, इसलिए मिटटी की मूर्ति को हर साल बदल जरूर दे और नई मूर्ति घर पे लेकर ही पूजा आरती करें और प्रतिष्ठित करें| अगर आप पीतल या धातु के मूर्ति में ही पूजा आरती करते हैं तो उसे अच्छे से पंचामृत से स्नान करवाके फिर उसकी पूजा करें| अगर आप फोटो में भी पूजा करते हैं तो भी आप फोटो को अच्छे से साफ कर ले और हो सके तो चन्दन के जल से उसे पोछ ले फिर उसे दोबारा मंदिर में या पटा में बैठा कर ही पूजा और आरती करें|
बहुत से लोग दीपावली के लिए धातु के नई मूर्ति खरीदते हैं या फिर नई फोटो लेते हैं और पुराने फोटो को घर पे सजा के रखते हैं पर यह बिलकुल भी कोई सही तरीका नहीं है| जिस मूर्ति में आप रोज धूप-दीप करते हैं या जिस फोटो की पूजा आरती रोज करते हैं उसे ही दीपावली पर अच्छे से सेवा पूजा करनी चाहिए| ढाती के मूर्ति अगर एकबार अपने प्रतिष्ठित कर लिए हैं और रोज पूजा करते हैं तो उसे कभी भी न बदले और रोज की तरह ही दीपावली पर उनकी विशेष पूजा आरती करें|
टिप्पणियाँ