मंगल आरती से शुरू हुई नववर्ष 2019 [Mangal Aarti New Year 2019]
अगर कोई भी नया कम शुरू करना हो तो आरती से बड़कर और कुछ हो ही नहीं सकता इस विषय को ध्यान में रखते हुए ही नए साल की शुरुवात में की कई मंगल आरती| वाराणसी गंगा घाट पर सुबह बनारस के माध्यम से अस्सी घाट पर सुबह की आरती की गई| धूप, दीप, कपूर के साथ नववर्ष के मंगल प्रार्थना के साथ गंगा आरती की गई| बाबा विश्वनाथ के मंदिर और माँ अन्नपूर्ण के मंदिर में भी आरती की गई और साथ में संकटमोचन सहित दुसरे मंदिर में भी मंगल आरती के साथ नव बर्ष की सुचना हुई| अज नवबर्ष पर दशाश्वमेध गंगा घाट पर भी विशेष संध्या आरती की जाएगी| जानकारी के लिए यहाँ बताना जरुरी हाय की बनारस में सुबह की आरती मूल रूप से अस्सी घाट पर होती है और संध्या आरती के रौनक दशाश्वमेध घाट पर ही विशेष होती है| कोलकाता के कालीघाट और दक्षिणेश्वर मंदिर में भी माँ की आरती के साथ दिन की शुरुवात हुई| नवबर्ष के मौके पर इस दौरान माँ के मंदिर में भक्तों के भीड़ भी पुरी दिन बनी रहेगी और संध्या के समय विशेष संध्या आरती देखने के लिए भी लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं| वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में भी आरती से दिन की शुरू हुई और राधा रमण मंदिर में भी नए साल की शुभकामनायों के साथ आरती की गई| उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भी बाबा महाकाल की आरती के साथ पूजा की गई और इस दृश्य के साक्षी रहने के लिए बहुत से भक्त सुबह के आरती में उपस्थित रहे| मुंबई में भी सिद्धि विनायक मंदिर में आरती के साथ दिन की शुरुवात हुई|

टिप्पणियाँ
That's because deep inside these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's instinct to love, admire and protect you with all his heart...
=====> 12 Words Will Trigger A Man's Desire Impulse
This instinct is so built-in to a man's mind that it will make him work harder than ever before to to be the best lover he can be.
Matter of fact, triggering this all-powerful instinct is absolutely binding to achieving the best ever relationship with your man that once you send your man one of these "Secret Signals"...
...You'll immediately find him open his heart and soul to you in such a way he never experienced before and he will recognize you as the one and only woman in the galaxy who has ever truly understood him.