माँ सरस्वती की धूप सेवा आरती कैसे करें [Saraswati Puja Dhoop Seva Aarti]


वैसे तो सरस्वती पूजा हम घर पे करते ही है पर अगर आप कहें तो आप माँ सरस्वती की धुप सेवा आरती भी कर सकते हैं| पर उसके लिए आपको कम से कम तीनबार धूप से पूजा और साथ ही आरती करनी होगी, अगर आप चाहे तो सात बार भी इसे कर ही सकते हैं| आइये जानते हैं किस तरह से धूप सेवा आरती करना चाहिए|

धूप से सेवा करने के लिए सबसे पहले यह ध्यान रहे ही धुनुची धूप से ही सेवा करना होगा| धूप को यहाँ नैवेद्य की तरह ही इस्तेमाल करना होगा और यह ध्यान में रहे की यह घ्राण के माध्यम से माता सरस्वती स्वीकार करेंगे और इसे उसके बाद प्रसाद स्वरुप ग्रहण किया जा सकता है इसके ताप लेकर| सबसे पहले मंगल आरती के साथ धूप सेवा करें सुबह पूजा शुरू करने से पहले ही आप धूप से माँ की सेवा करें और धूप यानि धूना, गुग्गुल, कपूर के साथ अर्पण करें और साथ में आरती करे संक्षिप्त में| इसके बाद पूजा के समय भी धूप अर्पण करें और धूप सेवा करें| इसके बाद मध्यान्ह के समय धूप अर्पण करके आरती करें और माँ को विश्राम करने को अनुरोध करें| इसके बाद शाम 4 बजे को उत्थान आरती करें और और साथ भी धूप सेवा भी करें धूप अर्पण के साथ| इसके बाद संध्या आरती के साथ भी धूप सेवा करें और पुरे घर पे उस धूप को अर्पण करें| धूप आरती भी धूप सेवा के तरह ही किया जा सकता है पर एक बात यहाँ पर ध्यान रखना होगा की धूप आरती में धूप निवेदन करने की जरुरत नहीं होती है केवल आरती के लिए समर्पण करना होता है| 

धूप सेवा के लिए सामग्री - पीतल धुनुची, नारियल छिलका, धूना, गुग्गुल, कपूर, चन्दन|  

टिप्पणियाँ

Blog27999 ने कहा…
This way my buddy Wesley Virgin's adventure begins in this shocking and controversial video.

As a matter of fact, Wesley was in the army-and shortly after leaving-he unveiled hidden, "MIND CONTROL" secrets that the CIA and others used to get anything they want.

THESE are the same methods lots of celebrities (especially those who "come out of nothing") and top business people used to become wealthy and famous.

You probably know how you use less than 10% of your brain.

That's really because the majority of your brain's power is UNCONSCIOUS.

Maybe this conversation has even taken place INSIDE OF YOUR very own head... as it did in my good friend Wesley Virgin's head seven years back, while driving an unlicensed, beat-up trash bucket of a car without a driver's license and $3.20 on his debit card.

"I'm so frustrated with going through life payroll to payroll! When will I finally succeed?"

You've taken part in those thoughts, am I right?

Your own success story is going to happen. All you have to do is in YOURSELF.

Watch Wesley Virgin's Video Now!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]