अमावस्या में करें माँ काली की गुग्गुल धूप आरती [KaliPuja Guggul Dhoop Aarti]


काली पूजा करने के लिए हम कई तरह के भय अपने मन में ही पालते रहते हैं पर सच कहे तो कालीपूजा एक बहुत ही सरल और सहज पूजा है, क्यों के माँ काली पूजा में इस्तेमाल किये जाने वाले उपचार को नहीं पूजा के भावना को देखती है| इसमें कई तरह के वस्तु इस्तेमाल करने को कहा गया है और कुछ निषेध भी किया गया है पर माँ के धुप पूजन आरती में कुछ विशेष नियम नहीं होती हैं केवल माँ की आराधना होती हैं मन से| वैसे काली मूर्ति काळा रंग के हैं इसके कारन कहाँ जाता है कि माँ हमारी सारी कालिमा हर लेती है इसलिए माँ काली काले रंग अपने शरीर पर धारण किये हुए हैं| माँ के गले में 51 मुंडमाला को हमारे वर्ण माला के इक्कावन वर्ण मन गया हैं और जिव के विना वर्ण उच्चारण नहीं किये जा सकते इसलिए माँ ने ऐसे रूप धारण किये हैं| इसलिए माँ के इस रूप से न डरके मन से उनकी प्रार्थना करें और आरती करें|

माँ को अगर आप घर पे पूजा करते हैं तो कलश और छवि में ही पूजा करें जो कि सबसे उत्तम मन जाता है| दो धुनुची धूप गुग्गुल के साथ माँ के सामने जलकर रखे| ध्यान रखे कि माँ को धूप सबसे ज्यादा प्रिय हैं इसलिए गुग्गुल और अच्छे राल से ही माँ को धुनुची धूप जलाय| धूप जलाकर सबसे पहले माँ को  जवा पुष्प या कोई भी लाल रंग के फूल, बेलपत्ते, रक्त चन्दन और चावल अर्पण करें| अब गुग्गुल धूप में पानी और आचमन जलका छिड़काव करते हुए सात बार माँ के मूल मंत्र और धूप मंत्र के साथ निवेदन करें| इसके बाद अगर माँ के मूल मंत्र 108 बार जाप करे| अगर आप माँ को कोई भोग चढ़ाना कहते हैं तो चढ़ाय या फिर केवल कपूर जल पानार्थ रूप में चढ़ाय और धूप से पहले और फिर तिल के तेल से जलाई गई पंचदीपक से आरती करे| आरती के बाद दोनों ही धुनुची सबसे पहले पुरे घर पे दिखे और प्रसाद के रूप में इसके धुएं के तप सबसे सर पर आशीष के तौर पर दे और खुद भी ले| और अब दीपक के ताप के साथ रक्त चन्दन का टिका भी सबको लगा दे| 

काली पूजा में बहुत कुछ चीजों से ज्यादा जो चीज जरुरी होती हैं वह है मन से की गई पूजा| देवी पूजा में गुग्गुल धूप ही सबसे सही होता है नाकि अगरबत्ती या कुछ और तरह के धूप| हवन धूप यानि हवन सामग्री धूप से भी कैसे माँ की आरती पूजा किया जा सकता है इस बारे में भी हम आगे जानकारी देंगे|

Photo : From twitter.com

टिप्पणियाँ

Blog27999 ने कहा…
This way my friend Wesley Virgin's report launches in this SHOCKING AND CONTROVERSIAL VIDEO.

As a matter of fact, Wesley was in the military-and soon after leaving-he found hidden, "mind control" secrets that the CIA and others used to get whatever they want.

As it turns out, these are the EXACT same methods tons of celebrities (especially those who "became famous out of nothing") and top business people used to become rich and famous.

You've heard that you use only 10% of your brain.

Mostly, that's because the majority of your BRAINPOWER is UNCONSCIOUS.

Perhaps this thought has even occurred IN YOUR very own brain... as it did in my good friend Wesley Virgin's brain 7 years ago, while driving an unregistered, trash bucket of a car with a suspended license and $3.20 on his bank card.

"I'm so fed up with going through life paycheck to paycheck! When will I finally succeed?"

You've taken part in those conversations, isn't it right?

Your success story is going to be written. All you need is to believe in YOURSELF.

CLICK HERE To Find Out How To Become A MILLIONAIRE

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]