क्या आरती करने के बाद आरती भगवान को देना चाहिए [aarti ke bad aarti bhagwan ko dena cahiye ya nahi]
बहुत सारे लोग आरती करने के बाद आरती भगवान को पहले चढ़ाते हैं और उसके बाद ही खुद आरती लेते हैं| पर यहाँ पर एक बात समझना बहुत ही जरुरी है कि जब हम आरती करते हैं तो एक तरह से हम धूप -दीप नैवेद्य के तरह चढ़ाते हैं और चढ़ाने के बाद वह भगवान के लिए झूठन हो जाता है और हमारे लिए अमृत हो जाता है| इसलिए जो चढ़ाया जाते हैं उसे अगर आप फिरसे भगवान को ही चढ़ाते हैं तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है| हम सोचते हैं कि केवल खाने की चीजें और जो पानार्थ जल हम प्रदान करते हैं वही केवल प्रसाद होता है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है भगवान को चढ़ाया गया हर वस्तु ही प्रसाद होता है, धूप-दीप भी आरती के लिए जो चढ़ाया जाता है वह नैवेद्य की तरह निवेदन के बाद प्रसाद ही हो जाता है| इसलिए धूप दीप से जब हम आरती करते हैं तो वह आरती के रूप में हम नैवेद्य भगवान को चढ़ाते हैं जो कि चढ़ाने बाद आरती प्रसाद हो जाता है इसलिए आरती के बाद कभी भी धूप-दीप के ताप भगवान को नहीं देना चाहिए उसे अपने और मौजूद सब के सिर पर ही लेना चाहिए|

टिप्पणियाँ
To create this keto diet, licensed nutritionists, personal trainers, and top chefs joined together to provide keto meal plans that are productive, convenient, money-efficient, and delightful.
From their grand opening in 2019, hundreds of people have already transformed their body and health with the benefits a certified keto diet can provide.
Speaking of benefits: clicking this link, you'll discover eight scientifically-tested ones given by the keto diet.