बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि संध्या आरती [Baba Vishwanath Saptarishi Sandhya Aarti]
भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग में बाबा विश्वनाथ को सबसे भोले भंडारी मन गया है, इसका मतलब यही की यहाँ पर पूजा के लिए बहुत कुछ सामग्री की जरुरत नहीं है अगर कुछ जरुरत होती है तो वह होता हैं भावना| भगवान शिव न तो बहुत कुछ चीजों के भोग लगते हैं न ही बहुत कुछ उन्हें चाहिए होता है आप जो भी उन्हें प्रेम के साथ अर्पण कर दो वही उन्हें स्वीकार होता हर कहें वह एक लोटा जल हो एक बिल्वपत्र हो या धतूरे का एक फूल ही क्यों न हो| पर आज हम आपको यहाँ पर भगवान भोले नाथ कशी विश्वनाथ शिव की उस भव्य आरती के बारे में बताएँगे जो देखने की इच्छा हर शिव भक्त अपने मन में रखता ही है| आज विस्तार से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती के बारे में बर्णन करते हैं|
सप्तऋषि आरती रोज काशी विश्वनाथ मंदिर में शाम को 7.00 बजे से 8.15 मिनट के मध्य में किया जाता है| इसमें सात शास्त्री पुरोहित मिलकर बाबा की आरती करते हैं इसलिए इसे सप्तऋषि आरती कहा जाता है| इस आरती से पहले पुरे मंदिर को जल से धोकर साफ किया जाता है और साथ ही बाबा महादेव को भी जल से अभिषेक कराया जाता है| इसके बाद नारियल फोड़ कर आरती की शुभारम्भ होती है| आरती से पहले बाबा का संध्या श्रृंगार भी किया जाता है जिसमें बाबा को चन्दन के साथ और कई फूल माला, बिल्वपत्र के माला के साथ सजाया जाता है| मंदिर में दीपक जलाय जाते हैं और धूप जलाकर भगवान विश्वनाथ को धूप दिखाया जाता है| इसके बाद शुरू होती मुख्य आरती| सात पुरोहित हैट में घंटा और घी के बाटी से बने पंचप्रदीप जलाकर आरती शुरू करते हैं और साथ भी शिव स्तोत्र तथा शिव आरती का गायन करते हैं| इसी तरह यह आरती चलती रहती हैं और धीरे धीरे घंटा ध्वनि बढ़ती हैं और साथ में दीपक घूमने की कला भी परिवर्तन होती है| पुरे मंदिर में सात दीपक के ज्योति से जगमगाह उठता है और धूप-गुग्गुल के महक मन को मोह लेता है| इसी तरह यह आरती पैंतालीस मिनिट तक चलती है और फिर आरती के पंचप्रदीप प्रसाद स्वरुप सबके सामने लाया जाता है आरती के तप ग्रहण करने के लिए| इसी तरह हर दिन बाबा विश्वनाथ के मंदिर में आरती आयोजित होती है संध्या के समय जो संध्या आरती या सप्तऋषि आरती के नाम से जनि जाती है| इसके साथ साथ सुबह मंगल आरती, दोपहर में भोग आरती और रात्रि काल में शयन आरती होती है|

टिप्पणियाँ
Because hidden in these 12 words is a "secret signal" that fuels a man's impulse to love, adore and guard you with all his heart...
===> 12 Words That Fuel A Man's Love Instinct
This impulse is so built-in to a man's genetics that it will drive him to work harder than ever before to do his best at looking after your relationship.
In fact, triggering this all-powerful impulse is so binding to achieving the best ever relationship with your man that once you send your man one of the "Secret Signals"...
...You will soon notice him open his soul and mind to you in a way he haven't expressed before and he'll identify you as the one and only woman in the world who has ever truly attracted him.