मंगल धूप करने के बारे में जाने कुछ बातें [Mangal Dhoop Karna]
मंगल धूप किसे कहते है सबसे पहले इस बारे में थोड़ी सी बात करना जरुरी है | मंगल यानि कोई भी कार्य शुरू करने से पहले जो भी मंगल प्रार्थना के साथ कार्य किया जाता है उसे कहते हैं | मंगल धूप भी मंगल आरती की तरह ही किया जाता है पूजा शुरू से पहेल या फिर मंगल मुहूर्त में| पर मंगल धूप जलाते समय एक बात का ध्यान रखना जरुरी है कि मंगल धूप कभी भी अगरबत्ती से जलानी नहीं चाहिये क्यों कि वह कृत्रिम धूप होता है जो की शारीर के लिए बहुत जी ज्यादा हानिकारक मन जाता है| इसलिए अगर आप धूप जला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है कि हमेशा धुनुची धूप में ही धूप करना चाहिये| यहाँ पर भी एक बात समझने की जरुरत है कि घर पे पूजा के लिए जब हम धुनुची जला रहे हैं तो उसे हमेशा ही पीतल धातु से बना होना चाहिये, क्यों कि पीतल धातु ही पूजा के लिए सबसे उत्कृष्ट और सही माना जाता है| मंगल धूप के लिए नारियल के खोल में धूना, गुग्गुल और घी से जलाना बहुत ही सुभ होता है| कहते है गुग्गुल और घी से अगर मंगल धूप जलाई जाती है तो वह सकारात्मक उर्जा घर में भर देती है जिससे किसी भी कम और पढाई में घर के लोगों का मन में उत्सा...