मंगल धूप करने के बारे में जाने कुछ बातें [Mangal Dhoop Karna]
मंगल धूप किसे
कहते है सबसे पहले इस बारे में थोड़ी सी बात करना जरुरी है| मंगल यानि कोई भी कार्य शुरू करने से पहले जो
भी मंगल प्रार्थना के साथ कार्य किया जाता है उसे कहते हैं| मंगल धूप भी मंगल आरती की तरह ही किया जाता है पूजा शुरू से
पहेल या फिर मंगल मुहूर्त में| पर मंगल धूप जलाते समय एक बात का ध्यान रखना जरुरी
है कि मंगल धूप कभी भी अगरबत्ती से जलानी नहीं चाहिये क्यों कि वह कृत्रिम धूप
होता है जो की शारीर के लिए बहुत जी ज्यादा हानिकारक मन जाता है| इसलिए अगर आप धूप
जला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है कि हमेशा धुनुची धूप में ही
धूप करना चाहिये| यहाँ पर भी एक बात समझने की जरुरत है कि घर पे पूजा के लिए जब हम
धुनुची जला रहे हैं तो उसे हमेशा ही पीतल धातु से बना होना चाहिये, क्यों कि पीतल
धातु ही पूजा के लिए सबसे उत्कृष्ट और सही माना जाता है| मंगल धूप के लिए नारियल
के खोल में धूना, गुग्गुल और घी से जलाना बहुत ही सुभ होता है| कहते है गुग्गुल और
घी से अगर मंगल धूप जलाई जाती है तो वह सकारात्मक उर्जा घर में भर देती है जिससे
किसी भी कम और पढाई में घर के लोगों का मन में उत्साह बना होता है| मंगल धूप करने
के लिए वेसे तो किसी भी प्रकार की कोई मंत्र की कोई जरुरत नहीं होती है पर अगर आप
चाहें तो “एतस्मै धूपाय नमः” कहके भी धूप दिखाकर आरती कर सकते हैं| मंगल आरती के समय भी
अगर आप धूप से आरती करते है तो भी वह मंगल धूप करना ही होता है पर मंगल धूप के माध्यम
से अगर आप आरती कर रहे हैं तो धूप से ही आरती शुरू करना चाहिये| मंगल आरती में जो
भी पात्र आप इस्तेमाल करेंगे वह धुला हुआ और साफ होना ही चाहिये| मंगल धूप कोई भी
कर सकता है| असल में धूप पूजा को चार भाग में किया जा सकता है मंगल धूप, धूप
निवेदन, धूप हवन, धूप आरती| मंगल धूप प्रतिदिन के पूजा में मंगल आरती के समय किया
जा सकता है और उत्सव या अनुष्ठान के पूजा में पूजा शुरू के समय मंगल धूप तथा आरती
किया जा सकता है| नित्य पूजा में मंगल धूप मंगल मुहुर्त में होता है जेसे मंगल आरती
उसी तरह उत्सव के पूजा में भी मंगल प्रार्थना के साथ पूजा शुरू करने के लिए मंगल
धूप से आरती किया जाता है|

टिप्पणियाँ
Well over 160k men and women are hacking their diet with a easy and SECRET "water hack" to lose 2lbs every night as they sleep.
It's effective and works on everybody.
This is how to do it yourself:
1) Hold a drinking glass and fill it half glass
2) Then use this weight losing HACK
you'll become 2lbs lighter in the morning!