आरती इंडिया के बारे में
आरती एक सरल माध्यम है पूजा और भगवान के आराधना करने के लिए| यहाँ पर हम आरती के बारे में हर तरह के जानकारी आपको देते रहेंगे साथ ही आप किस तरह से अपने घर पे ही किसी के सहायता के बिना ही अपने आप आरती और पूजा कैसे कर सकते हैं इस बारे में भी हम अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको जानकारी देंगे| यहाँ पर एक बात बताना जरुरी है कि हर किसी के अपने अपने पूजा पद्धति होती है और कुछ पारिवारिक परंपरा होती है आरती इंडिया का उद्देश्य किसी भी पद्धति या विधि को तोड़ना नहीं है हम बस सहज और सरल पद्धति यहाँ साझा करेंगे जिसे आप अपने परिवार के परंपरा के साथ जोड़ कर भी आसानी से पालन कर सकते हैं| आरती इंडिया के माध्यम से हम उन तमाम युवाओं और अपने घर से दूर रहनेवालों व्यक्तिओं को सरल पूजा आरती पद्धति के साथ अपने संस्कृति से जुड़े रखने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि बाहर रहते हुए भी या अकेले रहते हुए भी अपने रोज के और उत्सव के आरती पूजा को सामान्य उपलब्ध सामग्री के साथ अपने आप ही सम्पूर्ण कर सके|
टिप्पणियाँ