धूप अनुवासन ( Dhoop Anuvasan )
धूप अनुवास
न - भगवान जब धूप के सुगन्धित वायु से यानि धूम्र से धूपित अर्थात सुगन्धित आघ्रायन प्रदान किये जाते है उसे अनुवासन कहा जाता है | इसे धूपवासित करना भी कहा जाता है और धूप विलास भी इसे ही कहते हैं | भगवान को धूम्र माध्यम से जब सुगंध दिए जाते हैं तो वही अनुवासन कहा जाता हैं |

टिप्पणियाँ