कैसे करें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आरती [ Tuseday Hanumanji Aarti ]


सबसे पहले तो यह जानना बहुत ही जरुरी है जी अगर आप मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा या आरती करते हैं तो आपको श्री रामजी की पूजा भी करना ही चाहिए तभी हनुमानजी की पूजा और आरती संपन्न होती है| हनुमान जी को सिंदूर बहुत ही प्रिय है इसलिए उनके पूजा में सिंदूर जरूर इस्तेमाल करें और साथ में अगर आप भोग के रूप में कुछ चढ़ाना चाहते हैं तो उसमे फल ही भगवान को भोग के रूप में चढ़ाय| अगर आपके घर श्री राम, सीताजी और हनुमानजी की मूर्ति पहले से ही स्थापित है तो आप वही पूजा करले और आरती भी करें पर अगर आपके घर मूर्ति स्थापित नहीं है तो आप एक चौकि पर श्री रामजी के सतह हनुमानजी की फोटो ले लें और फूल, माला, चन्दन से उनका श्रृंगार करें| पहले श्री रामजी और सीता माता को अक्षत, पुष्प और चन्दन चढ़ाय फिर हनुमानजी को| अब धूप और दीप निवेदन करें| और फिर अगर अब फल या मिठाई भोग लगा रहें हे तो वो भी चढ़ाय| उसके बाद धुनुची और सरसो तेल के पंचप्रदीप लेकर आरती करें| अब एक थाली में सिंदूर, चन्दन और तुलसी रखकर वहा आरती के धूप-दीप रखें और फिर सबको प्रसाद के रूप में आरती दे| आरती के धूप पुरे घर पे भी दिखा दे| आरती करते समय शंखनाद जरूर करें| इस तरह से संक्षिप्त आरती पूजा से भी आप हर मंगलवार को हनुमानजी की आरती पूजा कर सकते हैं अगर आप मंदिर न भी जा पाएं तो| अगर आप यह कार्य शुरू करते है तो कोशिश करें कि हर मंगलवार को ही कम से कम धूप-दीप करके आरती करें| आरती के बाद घर के सब सदस्य में चरणामृत जरूर बांटे और साथ में भोग का प्रसाद भी| 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]