बिना पूजा किये घर पे कैसे करें धूप [Bina Puja ke ghar pe karen Dhoop]

आजकल हम एक ब्यस्त जीवन के अधीन हो चुके हैं इसलिए हर समय घर पे मंदिर रखना और नित्य पूजा करना हमारे लिए संभव नहीं होता है| पर बहुत से लोग है जो घर पे पूजा करना चाहता है पर मंदिर न होने की कारण वो पूजा नहीं कर पाते हैं| यहाँ पर एक विषय आपको जानकारी में रखना जरुरी है कि बिना पूजा किये भी आप घर पे आरती या धूप कर सकते हैं| बहुत से लोग जो आजकल नौकरी या फिर किसी पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं पर उन्हें पूजा करने की मन होती है वो भी घर पे बिना मंदिर स्थापना किये ही आरती और धूप कर सकते हैं| आइये जान ले इस बारे में|

अगर आप घर पे सिर्फ धूप और आरती यानि दिया करना चाहते हैं तो आपको अलग से मंदिर रखने की जरुरत नहीं है आप अपने पसंदीदा भगवान के बस एक छवि ही रख सकते हैं| बहुत से लोग अपने घर पे अगरबत्ती जलाते हैं पर यह धूप करना नहीं होता है, धूप करने के लिए धुनुची धूप ही इस्तेमाल करना होता है जो राल, गुगुल, कपूर से जलाई  जाती है| इसे ही धूप देने के लिए इस्तेमाल करें| सबसे पहल आप  स्नान कर ले और फिर अगर संभव हो सके तो भगवान के फोटो के सामने एक गंधपुष्प अर्पण कर दे| उसके बाद धूप जला ले और भगवान से धूप स्वीकार करने के लिए प्रार्थना करें और फिर भगवान को कम से कम सात बार धूप दिखाते हुए आरती करें और फिर पुरे घर पे धूप दिखा दे| अगर आप दीप या पंचप्रदीप भी जलाना चाहते हैं तो उसके लिए भी तिल या सरसो के तेल से दीपक जला ले उसके बाद उसे निवेदन करते हुए आरती करें और फिर पुरे घर पे उसे दिखा दे| धूप या आरती करने के लिए घर पे मंदिर की स्थापना करना बिलकुल भी जरुरत नहीं होती है इसे आप धूप-दीप सरल पूजा की जैसे कर सकते हैं|  अगर आप किसी विशेष पूजा करना चाहते हैं तो उस दिन घट स्थापना करके ही पूजा कर सकते हैं और साथ में आरती और पूजा की दूसरी विधि| अगर आपके पास कोई भगवान के फोटो अलग से नहीं हैं फिर भी आप धूप करना चाहते हैं घर पे, तो भी आप कर सकते हैं पर उसके लिए एक बात ध्यान जरूर रखिये कि आप अगरबत्ती इस्तेमाल न करें सिर्फ धुनुची धूप ही इस्तेमाल करें| धुनुची पीतल का ही सबसे अच्छा होता है स्टील या दूसरे धातु के धुनुची न ले| ऑनलाइन आपको कई सारे पीतल धुनुची मिल जायेंगे|और धूप भी आजकल ऑनलाइन ही बिकने लगी हैं| धुनुची एक दिन इस्तेमाल करने के बाद दूसरे दिन इस्तेमाल से पहले जरूर अच्छे से मांज ले| बहुत से लोग हप्ते में एक दिन ही पूजा के बर्तन मांजते हैं जो बिलकुल सही नहीं है, बिना सफाईवाले बर्तन में धूप जलाने से सकारात्मक ऊर्जा नहीं मिलती है उतना| 

आप अपने नुक्कड़ के दुकान से ही धूप सामग्री और दिया बाती की सामग्री ले सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी यह मंगवा सकते हैं| पर हमेशा यह ध्यान में रखें की अच्छेवाले धूप, गुग्गुल और दीपक के तेल ही इस्तेमाल करें जिससे आपके घर पे यह सारी चीजें जलाने से एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रहें हमेशा| घर के साफ सफाई पर भी ध्यान दे| धूप करने से वैज्ञानिक मान्यता  के अनुसार कई सारे कीटाणु नष्ट हो जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए सही नहीं है पर धूप करते समय घर के खिड़की और दरवाजे खुले हुए रखे नाकि बंद करके| 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]