रानी रासमणि परिवार की दुर्गापूजा [Rani Rashmoni House Durgapuja]


अगर आप कोलकाता आए हैं तो दक्षिणेश्वर मंदिर के बारे में जरुन सुने ही होंगे पर क्या आप जानते हैं दक्षिणेश्वर मंदिर की प्रतिष्ठा करनेवाली रानी रासमणि की परिवार में आज भी मनाई जाती है दुर्गापूजा| रानी रासमणि एक भक्ति परायण नारी हैं जो कि माँ के कार्य के लिए ही अपने सारे जीवन को समर्पित कर दिए थे| उनके परिवार में दुर्गापूजा उनके ससुर प्रीतिराम माड़ के शुरू किया था जो उनके मृत्यु के बाद रानी रासमणि के पति बाबू राजचन्द्र दास आयोजित किया करते थे पर रानी की कोई पुत्र संतान न होने के कारण उनके पति के मृत्यु के बाद से रानी रासमणि ने ही दुर्गापूजा के आयोजन करते हुए उसे सबके लिए खोल दिया अर्थात उनके घर पे हर किसी को पूजा देखने के लिए उन्होंने आमंत्रित किया| कहा जा सकता है कि उसी समय से ही माता के आरती के साथ साथ लोकमाता रानी रासमणि ने अपना सेवा कार्य शुरू कर दी थी|

रानी रासमणि परिवार में देवी पूजा शाक्त मत से की जाती है| अगर आप लोग बंगाली दुर्गापूजा के बारे में जानते होंगे तो आप लोगों को पता होगा की यह षष्ठी तिथि से शुरू होती है और दशमी के दिन विसर्जन के साथ सम्पन्न होती है| रानी रासमणि परिवार में नवरात्रि के परिपद तिथि से ही देवी पूजन शुरू तो हो जाता है पर षष्ठी के दिन बेल बृक्ष में बोधन के साथ आरती करके माँ की मूल पूजा शुरू की जाती है| सप्तमी के दिन गंगा घाट पर नवपत्रिका स्नान करवाके माँ और माँ की मूर्ति के सामने घट स्थापना करके प्राण प्रतिष्ठा करके दुर्गापूजा शुरू हो जाती है| रानी रासमणि परिवार में मातारानी को अन्न का कोई भी वास्तु भोग नहीं लगया जाता है उसके बदले लुचि (बंगाली पूरी), भाजा ( तेल में भुजा आलू, बैंगन इत्यादि) और नाना प्रकार के मिठाई भोग में लगाई जाती है साथ में बंगाली हर पूजा में इस्तेमाल होनेवाले नारियल नाडु यानि नारियल के लड्डू| यह संधि पूजा के समय माँ को 108 दीपक और कमल के पुष्प देकर अर्चना की जाती है| रानी रासमणि परिवार के दुर्गा दालान में आज भी संध्या आरती के समय लोग उमरते हैं माँ की आरती दर्शन करने के लिए| इस दुर्गा पूजा के समय श्री रामकृष्ण परमहंस इस दुर्गा दालान में माँ की आरती करते थे| आज 225 साल  बाद भी इसलिए इस पूजा को देखने कोलकाता और बंगाल तथा भारत के हर प्रान्त से लोग आते हैं जानबाज़ार रानी रासमणि कुठि में  माँ के दर्शन और आरती दर्शन के लिए|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]