चन्दन धूप से आरती ऐसे करें [Chandan Dhoop Aarti]
बहुत से लोग नै वर्ष की शुरुवात गणेश पूजन से करना चाहते हैं| आइये उन्हें हम आज बताते हैं कि किस तरह से हम गणेश पूजा कर सकते हैं घर पे और दुकान में जिससे पुरे वर्ष हमारे ऊपर कोई संकट न आये| यहाँ हम गणेश जी कि पूजा के ऊपर यह दिखा रहे हैं पर ऐसा नहीं है कि यह पूजा गेवाल गणेश जी प्रतिमा या छवि के साथ ही कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने अपने भगवान या इष्टदेव के साथ भी यह पूजा कर ही सकते हैं| बस ध्यम यह रखे कि जब किस पूजा में चन्दन लाल रंग के हो किस पूजा में पीले और किस पूजा में श्वेत चन्दन इस्तेमाल करें| अगर आप गणपति जी पूजा कर रहे हैं तो लाल चन्दन ही इस्तेमाल करें अगर आप विष्णु भगवान की पूजा कर रहे हैं तो पीले चन्दन इस्तेमाल करें और अगर आप शिव जी की पूजा कर रहे हैं तो श्वेत चन्दन ही इस्तेमाल करें|
गणपति पूजा के लिए अक्षत, लाल चन्दन, लाल रंग के पुष्प और आरती के लिए धूप और दीप भी रख ले और साथ में ही प्रसाद के रूप में जो भी चादन चाहते हैं तो वह भी चढ़ा चढ़ा सकते हैं अपने पसंद के अनुसार| आप चाहे तो पंचोपचार पूजा या पंचोपचार आरती भी कर सकते हैं| गणपति पूजा में जवा कुसुम के फूल, लाल चन्दन, बेलपत्ते, अक्षत और दूर्वा से अर्घ्य भी जरूर प्रदान करें| भगवान को अगर भोग चढ़ाने के लिए आपके पास कुछ न हो तो आप नारियल भी प्रसाद के रूप में चढ़ा सकते हैं| चन्दन धूप के साथ धूप करने के लिए गुग्गुल, कपूर, धूना के साथ लाल रंग के चन्दन के छोटी ही लकड़ी आप धूप के साथ जलकर धूप निवेदन करके धूप आरती करें| अगर आप विष्णुजी की पूजा कर रहे हैं तो लाल चन्दन इस्तेमाल बिलकुल भी न करें उसमे पीले चन्दन यानि कि हरिचंदन कि लकड़ी ही इस्तेमाल करें|
आरती के बाद इस चन्दन धूप को पुरे घर पे जरूर करें और साथ ही सबको धूप शिखा से आरती जरुर दे दे| धूप और आरती सबको देने के बाद ही प्रसाद के रूप में जो कुछ भी चढ़ाया गया हो उसे सब में बांट जरुर दे|

टिप्पणियाँ
And getting it running is as easy as 1--2--3!
It's super easy how it works...
STEP 1. Input into the system which affiliate products you want to promote
STEP 2. Add PUSH BUTTON TRAFFIC (it LITERALLY takes JUST 2 minutes)
STEP 3. Watch the affiliate system explode your list and upsell your affiliate products all for you!
So, do you want to start making money?
Click here to launch the system