आरती के लिए कभी न करें एक दीपक इस्तेमाल [Five Aarti Diya]
वैसे तो हम रोज घरपे जब भी पूजा के लिए आरती करते हैं तो एक दीपक से ही आरती करते हैं पर यह बिलकुल भी कोई सही तरीका नहीं होता हैं आरती के लिए कम से कम पांच या सात बाती दीपक ही इस्तेमाल करना चाहिए| आजकल बाजार में पीतल के दीपक मिल जाते हैं आप उससे ही आरती कर सकते हैं| आरती के दीपक रोज साफ सफाई करना जरुरी है| आप आरती दीपक हमेशा तिल के तेल, सरसो के तेल या फिर देशी गहि से ही जलाय| आजकल बनष्पति घी भी मिलती है अगर आपको गाय के शुद्ध घी न मिले तो आप इसके प्रयोग भी कर सकते हैं| बहुत से समय मिटटी के एक दीपक जलाकर भी आरती करते हुए हम बहुत लोगों को देखते हैं पर यह आरती करने का सही तरीका बिलकुल भी नहीं है हमेशा धातु के दीपक में तीन, पांच और सात बत्ती जलाकर ही आरती करें| जब आप धूप से भी आरती करते हैं तो उसके लिए भी धूप पात्र पीतल के ही होना चाहिए| मिटटी के धुनुची इस्तेमाल करना सही नहीं है घर के पूजा के लिए|
आजकल आसानी से मार्केट में और साथ में ऑनलाइन भी आप पांच दीपक खरीद सकते हैं| धुनुची भी आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं या फिर अगर आप कभी कोलकाता या बनारस जाये तो कई तरह के धुनुची आपको वह मिल जायेंगे| कभी भी टुटा हुआ धुनुची या पंचप्रदीप आरती के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे नकारात्मकता फैलता है|

टिप्पणियाँ
Over 160,000 men and women are trying a easy and SECRET "liquid hack" to burn 2lbs each and every night in their sleep.
It is easy and works on anybody.
This is how to do it yourself:
1) Take a drinking glass and fill it up half the way
2) Proceed to use this strange HACK
and become 2lbs thinner as soon as tomorrow!