इस अमावस्या पर करें काली माँ की धूप आरती [Kali Maa Amavasya Dhoop Aarti]
वैसे तो काली माँ के पूजा के कई सारे विधान है पर अगर आप बहुत ही सहज और सरल पद्धति से काली पूजा करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे सही होता है माँ काली की धूप पूजा या धूप आरती करना| इसके लिए बहुत से सामग्री और बहुत से चीजों की जरुरत नहीं होती है केवल धूप और दीप से ही आप पूजा कर सकते हैं| काली माँ की पूजा या धूप अगर आप घर पे ही कर रहे हैं तो कभी भी माँ की मूर्ति में पूजा न करें हमेशा फोटो में ही पूजा करें| आइये जानते हैं इस पौष अमावस्या को कैसे माँ काली की धूप आरती करें|
सबसे पहले एक आसान ले ले जहाँ आप माँ की फोटो को रखेंगे और उसके ऊपर ही लाल कपडा जरूर बिछा ले| आप माँ को लाल पुष्प की माला पहनाय और लाल चन्दन और सिंदूर से तिलक करें| इसके बाद माँ के सामने धुनुची में धूप जलाय और धूप मंत्र के साथ उसे निवेदन करें| माँ को बिल्वपत्र, लाल पुष्प और रक्त चन्दन से पुष्पांजलि दे| इसके बाद आरती के लिए धूप और पंचा प्रदीप जलाय और इसे निवेदन करते हुए घंटी और शंख ध्वनि के साथ आरती करें| आरती के बाद माँ को प्रणाम करें और पुरे घर पे धूप जरूर दिखा दे| एक बात ध्यान में रखे की अगर आप धूप पूजन कर रहे हैं तो जो धूप यानि धुनुची आप माँ को नैवेद्य की तरह निवेदन कर रहे हैं वह धूपपात्र से ही आरती न करें दूसरी धुनुची से ही आरती करें| आरती के बाद धूप को प्रसाद के बाद सब के सामने ले जाए और प्रसाद स्वरुप आरती लेने की तरीके से ही सब अपने सिर पर और ह्रदय में धूप शिखा को ग्रहण करें|
काली पूजा में कभी भी सफ़ेद फूल प्रयोग बिलकुल भी न करें और सफ़ेद चन्दन भी इस्तेमाल न करें| कालीपूजा में चावल यानि अक्षत जरूर इस्तेमाल करें| पूजा में अगर आप कलश स्थापना करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं पर कलश विसर्जन करना भी जरुरी है इसलिए इसे सोच समझ कर ही करें| अगर आप माँ काली कोकुछ भोग चढ़ाना चाहते हैं तो भी आप चढ़ा सकते हैं पर हो सके तो घर पे बानी हुई मिठाई या हलवा ही आप भोग में चढ़ाय| पौष अमावस्या में माँ काली पूजा आप अगर कर रहें हैं तो उसदिन कोई भी आमिष या फिर चावल खाने में न रखे, पुरे दिन अगर आप उपवास न भी रख पाए तो शरबत या फिर फल ले सकते हैं पर अगर आप कुछ न खाने उपवास नहीं रख पते हैं तो उसके लिए भी दालिया या साबूदाने की खिचड़ी आप ले सकते हैं|

टिप्पणियाँ
That's because deep inside these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's instinct to love, adore and care for you with his entire heart...
12 Words Will Fuel A Man's Desire Instinct
This instinct is so hardwired into a man's mind that it will make him work harder than before to do his best at looking after your relationship.
As a matter of fact, triggering this all-powerful instinct is absolutely mandatory to achieving the best possible relationship with your man that once you send your man one of the "Secret Signals"...
...You'll immediately find him open his soul and heart for you in such a way he never expressed before and he'll identify you as the one and only woman in the world who has ever truly tempted him.