सरस्वती पंचोपचार पूजा मंत्र और आरती मंत्र [Maa Saraswati Puja Aarti]
सरस्वती पूजा हो या किसी भी भी पूजा उसमे मन्त्रों की जरुरत इसलिए होती है ताकि हम अपने पूजा को पूर्णता दे पाएं| पर ऐसा कुछ नहीं है की अगर आप अपने मंत्र नहीं बोल पाएंगे तो आपके पूजा सम्पूर्ण नहीं मानी जाएगी| मंत्र भावना के प्रतिक मात्रा है इसलिए अगर आप मंत्र को हिंदी अनुवाद के साथ भी उच्चचं करते हुए निवेदन करेंगे तो भी कोई समस्या नहीं है| आइये हम पंचोपचार पूजा के मन्त्रों के बारे में पहले जान लेते हैं|
एष गन्धं ॐ सरस्वती देव्यै नमः (श्वेत चन्दन)
एतद पुष्पं ॐ सरस्वती देव्यै नमः (पीले और श्वेत पुष्प)
एतद अक्षत ॐ सरस्वती देव्यै नमः (पीले चावल या अक्षत)
एष धूपः ॐ सरस्वती देव्यै नमः (धुनुची धूप)
एष दीप ॐ सरस्वती देव्यै नमः (घी दीपक)
धूप पूजा और पंचोपचार पूजा में ऊपर के क्रम में ही पूजा कर सकते हैं अगर आप नैवेद्य अलग से और साथ में पनार्थ देना कहते हैं तो उसके लिए कहे 'एतद नैवेद्य पानार्थ जलं ॐ सरस्वती देव्यै नमः'| नैवेद्य में ताम्बूल यानि पान जरूर रखे अगर आप नैवेद्य अलग से चढ़ा रहे हैं| केवल नारियल चढ़ाकर और कपूर जल चढ़ाकर भी आप पूजा कर सकते हैं|
माँ सरस्वती की धुनुची धूप आरती:-
एतस्मै आरात्रिक धूपाय नमः
एत गंधपुष्प आरात्रिक धूपाय नमः
एत गंधपुष्प एतधिपतय श्री विष्णवे नमः
एत गंधपुष्प एतद सम्प्रदानाय ॐ सरस्वती देव्यै नमः
बनष्पति रसों दिव्य गन्धाढ्य सुमनोहरः|
मया निवेदिता भक्त्या धूपोहयं प्रतिगृह्यताम||
एष आरात्रिक धूपः ॐ सरस्वती देव्यै नमः
माँ सरस्वती की पंचदीप आरती:-
एतस्मै नीराजनदीपमालाय नमः
एत गंधपुष्प नीराजनदीपमालाय नमः
एत गंधपुष्प एतधिपतय श्री विष्णवे नमः
एत गंधपुष्प एतद सम्प्रदानाय ॐ सरस्वती देव्यै नमः
एष नीराजनदीपमालाय ॐ सरस्वती देव्यै नमः
पुष्पांजलि :- एष सचन्दन पुष्प पत्रांजलि ॐ सरस्वती देव्यै नमः

टिप्पणियाँ
Wesley was in the army-and shortly after leaving-he discovered hidden, "SELF MIND CONTROL" tactics that the government and others used to obtain whatever they want.
These are the same methods many famous people (especially those who "became famous out of nothing") and elite business people used to become wealthy and famous.
You probably know how you utilize only 10% of your brain.
Really, that's because the majority of your brain's power is UNCONSCIOUS.
Perhaps this expression has even taken place INSIDE your very own head... as it did in my good friend Wesley Virgin's head 7 years ago, while driving an unregistered, beat-up garbage bucket of a car with a suspended license and $3.20 on his bank card.
"I'm so frustrated with going through life payroll to payroll! Why can't I become successful?"
You've taken part in those thoughts, isn't it so?
Your success story is waiting to start. You just have to take a leap of faith in YOURSELF.
CLICK HERE TO LEARN WESLEY'S METHOD