होली पूजन के सामग्री [Holi Pujan Samagri]
होली के दिन आप कई तरह से पूजा कर सकते हैं जैसे श्री राधा कृष्ण की पूजा कर सकते हैं, लक्ष्मी नारायण की पूजा कर सकते हैं, राम-सीता पूजन भी आप कर सकते हैं और लाल अबीर और गुलाल से माँ भगवती दुर्गा की पूजा भी आप कर ही सकते हैं| एक बात यहाँ पर ध्यान रखना जरुरी है कि अगर आप वैष्ण्ब पूजा यानि लक्ष्मी-नारायण, राधा-कृष्ण, राम-सीता पूजन कर रहे हैं तो उसमे लाल रंग के अबीर का प्रयोग न करें केवल नारंगी और पीले रंग के अबीर का ही प्रयोग करें| पर अगर आप देवी माँ कि पूजन कर रहे हैं तो उसमे लाल रंग के अबीर का ही प्रयोग करें| आइये संक्षिप्त में जान लेते हैं क्या क्या सामग्री पूजा के लिए जरुरी है होली पर-
१. पूजा की चौकी अगर मंदिर हे तो वही पूजा करें
२. लाल या पीले रंग का कपड़ा
३. अबीर, गुलाल, चन्दन
४. कलश, आम पत्ते, नारियल, अर्घ्य पात्र
५. पूजा के फूल
६. अक्षत
७. पीतल धुनुची
८. धूप, गुग्गुल
९. पंचदीपक
१०. घी, बाती
११. बतासे का शरबत
१२. आचमन पात्र
होली पूजन में कलश स्थापना करना जरुरी नहीं होता पर अगर आप अपने पूजा को विशेष बनाना चाहते हैं कलश स्थापना जरूर करें| बतासे के शरबत के साथ अगर आप चाहे अपने पसंद के अनुसार भोग भी चढ़ा सकते हैं, पर अगर आप धूप अर्चन और आरती से पूजा कर रहे हैं तो अलग से प्रसाद चढ़ाने कि जरुरत नहीं है| धुनुची धूप को निवेदन करें और नैवेद्य रूप में और साथ में शरबत को भी प्रसद के रूप में बात सकते हैं| प्रसाद रूप में जल सबसे उत्तम होता है चाहे शरबत हो या कोई भी प्रकार के जल| आरती के बाद सबसे पहले तो धूप और दीप प्रसाद रूप में ले उसके बाद शरबत खुद भी ले और दूसरों को भी दे| होली में चढ़े गए अबीर गुलाल भी प्रसाद ही होता है इसलिए उसे भी सबके माथे पर ठीके के रूप में लगाय पर उससे होली न खेले|
टिप्पणियाँ
To create this keto diet service, licenced nutritionists, fitness couches, and chefs joined together to develop keto meal plans that are useful, suitable, money-efficient, and delightful.
Since their first launch in January 2019, 100's of individuals have already transformed their body and well-being with the benefits a certified keto meal plan can provide.
Speaking of benefits: clicking this link, you'll discover eight scientifically-tested ones given by the keto meal plan.