शिवरात्रि पूजा और व्रत में हवन धूप क्यों जलाय और कैसे [Shivratri Hawan Dhoop Puja]


सबसे पहले यहाँ पर एक बात समझना बहुत जरुरी है की शिवरात्रि पूजा और शिवरात्रि व्रत दोनों अलग है| अगर आप संध्या के समय धूप अर्चन या फिर पंचोपचार से पूजा करके आरती करते हैं तो उसे शिवरात्रि पूजा माना जायेगा| शिवरात्रि व्रत चार प्रहर में करनी होती है| शिवरात्रि पूजा और व्रत दोनों में ही आप धुनुची में हवन धूप जला सकते हैं| आप घर पे पूजा कर रहे हैं इसलिए इस बात का खास ख़याल रखे की इसमें जो धुनुची आप उपयोग करेंगे वह पीतल से ही बनी होनी चाहिए नाकि मिटटी से बनी| घर पे धूप जलाने के लिए हमेशा ही पीतल के धुनुची ही इस्तेमाल करना चाहिए| धूप हवन करने के लिए धूप से ही आहुति देनी होती है जिसके लिए धूना, गुग्गुल और घी आहुति देना होता है और धूप जलाने के लिए कपूर का उपयोग करना होता है| अगर आप चाहे तो बाजार में मिलनेवाले हवन सामग्री भी लेकर हावव धूप जला सकते हैं| हवन धूप के लिए एक धुनुची आप रखे जिसे आप धूप निवेदन मंत्र के साथ भगवान शिव और माता पार्वती को निवेदन करोगे और साथ ही आरती के धूप अलग से रखे जिसमे धूप, गुग्गुल से आप आरती करोगे| हवन धूप जब आप जलाय तो उसमें कम से कम सात बार या फिर ग्यारह बार धूप आहुति जरूर दे| बंगाल में इसे 'धूना पूजा' कहा जाता है और वाराणसी में इसे 'धूप पूजन'| आप कहें तो धूप अर्चन पूजा करके भी हवन धूप उसी धुनुची में जला सकते हैं पर आरती दूसरी धुनुची से ही करें|

पुष्प, अक्षत, चन्दन, बिल्वपत्र से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें इसके बार इसके बाद धूप समर्पण करें, उसके बाद हवन धूप जलाय उसी पत्र में उसके लिए धूप मंत्र से ही हर बार आहुति दे सात बार या ग्यारह बार और माँ पार्वती को तीन बार| अब इस हवन धूप और कपूर जलाकर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें| इसके बाद पुष्पांजलि दे और फिर धुनुची और पंचप्रदीप से आरती करें इसके बाद प्रणाम करें और पुरे घर पे ही हवन धूप और आरती के धूप दिखा दे और सबके सिर पे इसका स्पर्श भी दे भगवान शिव और माता भगवती के आशीर्वाद के रूप में|

हवन धूप आहुति मंत्र : ॐ वनस्पति रसो दिव्य गन्धाढ्यः सुमनोहरः |
                            मया निवेदिता भक्त्या धूपोहयं प्रतिगृह्यताम||

                          ॐ नमः शिवाय स्वाहा|
                          एष धूपः ॐ नमः शिवाय निवेदयामि||

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
In this manner my friend Wesley Virgin's tale begins with this SHOCKING AND CONTROVERSIAL VIDEO.

Wesley was in the military-and shortly after leaving-he revealed hidden, "MIND CONTROL" tactics that the CIA and others used to obtain anything they want.

These are the same tactics tons of famous people (notably those who "became famous out of nothing") and top business people used to become rich and famous.

You've heard that you only use 10% of your brain.

Mostly, that's because the majority of your brain's power is UNCONSCIOUS.

Maybe this expression has even occurred INSIDE your own brain... as it did in my good friend Wesley Virgin's brain 7 years ago, while riding a non-registered, trash bucket of a vehicle without a driver's license and on his bank card.

"I'm very frustrated with living paycheck to paycheck! Why can't I become successful?"

You've taken part in those conversations, isn't it right?

Your own success story is waiting to happen. You just have to take a leap of faith in YOURSELF.

UNLOCK YOUR SECRET BRAINPOWER

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]