घर पे रोज कैसे करें संक्षिप्त आरती [Everyday Short Aarti]
घर पे हम पूजा तो करते ही है पर रोज आरती नहीं कर पाते हैं सही तरह से और बस विशेष तिथि पर ही आरती करते हैं, इस तरह से पूजा तो हो जाती है पर आरती सही पूजा सम्पूर्ण मणि जाती है यहाँ तक कि अगर आप अलग से पूजा नहीं कर करते हो पर सिर्फ आरती करते हो तो भी आपकी पूजा सम्पूर्ण मानी जाती है| आरती ही मूल पूजा है|
घर पे संक्षिप्त आरती के लिए एक पीतल पंचप्रदीप ले ले और उसे घी या सरसो के तेल से कपास के सहायता से बाटी लगा दे| साथ ही धूप के लिए नारियल के छिलके, धूना और गुग्गुल ले ले| अगर आप संक्षिप्त पूजा कर रहे है तो आप बस फूल, चन्दन और अक्षत अर्पण कर दे और जल से अथवा गंध पुष्प से आरती के दिया और धूप को निवेदन कर दे| अगर आप कोई प्रसाद या मेवा निवेदन करना चाहते हैं तो आरती की पहले ही कर सकते हैं| घंटी और संख ध्वनि के साथ आरती करें और प्रणाम करें| अगर आप पंचप्रदीप इस्तेमाल नहीं भी कर पा रहे हैं तो आप एक दीपक भी जला सकते हैं पर धूप धुनुची वाली ही लेना चाहिए नाकि अगरबत्ती| आरती के बाद पुरे घर में धूप कर दे और आरती ग्रहण करें| संक्षिप्त आरती में किसी भी विशेष मांश की जरुरत नहीं है पर अगर आप कहें तो नीचे दिए गए इन दो मंत्रो तो बोल सकते हैं आरती के धूप दीप निवेदन के समय| संक्षिप्त आरती एक सम्पूर्ण पूजा है और इसे कोई भी कर सकता है| पूजा आरती आप दिन के दो समय काम से काम करने की कोशिश करें|
" एष धूपः अमुक देवाय/ देव्यै नमः" (धुनुची)
" एष नीराजन दीपमालाएं अमुक देवाय/ देव्यै नमः" (पंचप्रदीप)

टिप्पणियाँ