गणपति बाप्पा की संध्या आरती करें इस तरह से [ Ganesh Ji ki Aarti]


गणपति बाप्पा अब आपके घर में बिराजमान हैं और आप उन्हें अपने घर के सदस्य की तरह ही आपको यतन करना होगा, उसके लिए आप जो भी घर पे बने वो बाप्पा के लिए ही बना रहे हैं उसी हिसाब से खाना बनाय और साथ ही उसे बाप्पा को भोग में चढ़ाय अगर आप खाना बनाकर नहीं अर्पण कर सकते तो कोई परेशानी नहीं है आप एक नारियल और गुड़ या मिसरीके सरबर बाप्पा को देते रहे और साथ में एक लोटा जल भी जरूर रख दे|

गणपति बाप्पा जब आपके घर में बिराजते हैं तो रोज सुबह शाम आरती जरूर करें| सुबह जब आप आरती करें तो शंख नाद के साथ बाप्पा को जगाय और घंटी बजाते हुए धूप-दीप अथवा कपूर से आरती करें| संध्या के समय भी आप आरती जरूर करें| सबसे पहले गणपति बाप्पा के दोनो तरफ अक्षत रखदे और उसके ऊपर दिया स्थापन करके दीपक जला दे| संभव हो तो अक्षत बिछाकर उसपे दोनों तरफ आप  दो धुनुची भी रख दे| गणेश जी के साथ माँ गौरी भी हमारे घर में बिराजमान होती है इसलिए एक धूप गणेश जी के नाम और एक धूप माँ गौरी के नाम पर स्थापन करें| इसके बाद अगर आपके पास इक्कीस  दीपदान है जिसमे आप दीपक जलाके आरती कर सकते हैं या फिर आप केवल पंचप्रदीप से भी आरती कर सकते हैं| सबसे पहले धूप निवेदन करते हुए कहे "एतस्मै धूपाय नमः " उसके बाद धूप में अक्षत और पुष्प देते हुए कहें "एष धूपः ॐ गं गणेशाय नमः"| आप धूप से आरती करें| आरती के पंचप्रदीप जलाकर भी अब कहे "एतस्मै नीराजन दीपमालायें नमः" और अक्षत और पुष्प पंचप्रदीप पर देते हुए कहें "एष नीराजन दीपमालायें ॐ गं गणेशाय नमः"| इसके बाद पंचप्रदीप से आरती करें| अगर आप थाली आरती भी करना कहें तो भी आप कर सकते हैं|

गणेश आरती में श्री गणेश और माँ गौरी की आरती करें और साथ में भजन आरती भी गाये| गणपति बाप्पा को संगीत बहुत ही प्रिय हैं इसलिए अगर आप आरती गाएंगे तो यह बहुत ही अच्छा रहेगा| आरती के बाद पुरे घर में आरती के धूप दीप को घुमा दे और साथ ही प्रसाद स्वरुप आरती सबको जरूर दे| आरती लेने के बाद ही भोग प्रसाद ग्रहण करे और सबको प्रसाद बांट दे| इसी तरह जबतक आपके घर पे गणपति बिराजते हैं तबतक आप ऐसे ही सुबह और संध्या को आरती जरूर करें| 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नैवेद्य और प्रसाद क्या होता है [Naivedya aur Prasda]

आगम और धूप दीप पूजा आरती

शिवपूजा धूप निवेदन और आरती मंत्र [Shivratri Dhoop aur Aarti puja Mantra]