माँ सरस्वती की धूप सेवा आरती कैसे करें [Saraswati Puja Dhoop Seva Aarti]
वैसे तो सरस्वती पूजा हम घर पे करते ही है पर अगर आप कहें तो आप माँ सरस्वती की धुप सेवा आरती भी कर सकते हैं| पर उसके लिए आपको कम से कम तीनबार धूप से पूजा और साथ ही आरती करनी होगी, अगर आप चाहे तो सात बार भी इसे कर ही सकते हैं| आइये जानते हैं किस तरह से धूप सेवा आरती करना चाहिए| धूप से सेवा करने के लिए सबसे पहले यह ध्यान रहे ही धुनुची धूप से ही सेवा करना होगा| धूप को यहाँ नैवेद्य की तरह ही इस्तेमाल करना होगा और यह ध्यान में रहे की यह घ्राण के माध्यम से माता सरस्वती स्वीकार करेंगे और इसे उसके बाद प्रसाद स्वरुप ग्रहण किया जा सकता है इसके ताप लेकर| सबसे पहले मंगल आरती के साथ धूप सेवा करें सुबह पूजा शुरू करने से पहले ही आप धूप से माँ की सेवा करें और धूप यानि धूना, गुग्गुल, कपूर के साथ अर्पण करें और साथ में आरती करे संक्षिप्त में| इसके बाद पूजा के समय भी धूप अर्पण करें और धूप सेवा करें| इसके बाद मध्यान्ह के समय धूप अर्पण करके आरती करें और माँ को विश्राम करने को अनुरोध करें| इसके बाद शाम 4 बजे को उत्थान आरती करें और और साथ भी धूप सेवा भी करें धूप अर्पण के साथ| इसके बाद संध्या आरती के साथ भी...