चन्दन धूप से आरती ऐसे करें [Chandan Dhoop Aarti]
बहुत से लोग नै वर्ष की शुरुवात गणेश पूजन से करना चाहते हैं| आइये उन्हें हम आज बताते हैं कि किस तरह से हम गणेश पूजा कर सकते हैं घर पे और दुकान में जिससे पुरे वर्ष हमारे ऊपर कोई संकट न आये| यहाँ हम गणेश जी कि पूजा के ऊपर यह दिखा रहे हैं पर ऐसा नहीं है कि यह पूजा गेवाल गणेश जी प्रतिमा या छवि के साथ ही कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने अपने भगवान या इष्टदेव के साथ भी यह पूजा कर ही सकते हैं| बस ध्यम यह रखे कि जब किस पूजा में चन्दन लाल रंग के हो किस पूजा में पीले और किस पूजा में श्वेत चन्दन इस्तेमाल करें| अगर आप गणपति जी पूजा कर रहे हैं तो लाल चन्दन ही इस्तेमाल करें अगर आप विष्णु भगवान की पूजा कर रहे हैं तो पीले चन्दन इस्तेमाल करें और अगर आप शिव जी की पूजा कर रहे हैं तो श्वेत चन्दन ही इस्तेमाल करें| गणपति पूजा के लिए अक्षत, लाल चन्दन, लाल रंग के पुष्प और आरती के लिए धूप और दीप भी रख ले और साथ में ही प्रसाद के रूप में जो भी चादन चाहते हैं तो वह भी चढ़ा चढ़ा सकते हैं अपने पसंद के अनुसार| आप चाहे तो पंचोपचार पूजा या पंचोपचार आरती भी कर सकते हैं| गणपति पूजा में जवा कुसुम के फूल, लाल चन्दन, बेलपत्त...