शास्त्र अनुसार आरती के दीपक में पांच, सात, नौ ऐसे विषम संख्या में ही बाती होना चाहिए | इससे अधिक विशेष पूजा में इक्कीस या अठाइस दीपमाला से आरती करना चाहिए | नित्य तथा गृहस्थ पूजा के लिए और विशेष पूजा में भी पंच दीपक, सप्त दीपक, नव दीपक से आरती करना चाहिए | दीप आराधनाई के लिए तीन, पंच, सप्त संख्या की हर दीपक एक के बाद एक लेकर आरती किया जाता हैं | दक्षिण प्रदेश में दीप आराधनाई आरात्रिकाम प्रचलित हैं विशेष कर, पूर्व में और उत्तर में पंच दीप और सप्त दीप से आरती ज्यादा प्रचलित | पूर्व भारत में दुर्गा पूजा के समय अठाइस दीपमाला से आरती करने का प्रचलन हैं | According to the scriptures, the Aarti lamp should have only odd number of wicks like five, seven, nine. In a more special puja, Aarti should be performed with twenty one or twenty eight lamps. For daily and household puja and also for special puja, Aarti should be performed with Panch Deepak, Sapta Deepak, Nav Deepak. For lamp worship, Aarti is performed with each lamp of three, five and seven numbers one after the other. Deep worship and ...