इन इन तरीके से करें रोज की आराधना [Process of everyday puja]
हम में से कई लोग होते हैं जो रोज पूजा और आरती करना चाहते हैं पर समय के कमी के कारण कई कर नहीं पाते हैं| रोज बहुत बड़ी या फिर बहुत से सामग्री के साथ पूजा करना आज के दिन में संभव नहीं है पर बहुत से आसान तरीके से यह पूजा की जा सकती है| आइये जानते हे ऐसे ही कुछ प्रक्रिया के बारे में 1. धूप और फूल से करें पूजा आजके हमारे भाग दौर के कारण बहुत से सामग्री से पूजा करना मुश्किल है पर धूप और फूल से आसानी से पूजा की जा सकती है| सिर्फ फूल और चन्दन से पूजा करें और धूप दिखाके आरती करें| 2. केवल आरती से करें पूजा ज्यादा समय न होने पर केवल आरती से भी पूजा समपूणर की जा सकती है| आरती को स्वयं सम्पूर्ण पूजा कही जाती है| धूप और डीप से आरती करना सबसे आसान आरती करना होता है पर अपने पूजा के हिसाव से कोई बी इसमें सामग्री जोड़ सकता है| 3. जल और पुष्प से आराधना करें समय के कमी के कारण सिर्फ जल और पुष्प अक्षत से पूजा कर सकते है और उसके बाद आरती जरर करनी चाहिए| भगवन को भोग लगाने की या फिर ऐसा कुछ समय अगर न हो तो परसदा के रूप में जल चढ़ाया जा सकता है| 4. पंचोपचार पूजा करें धूप, दीप, पुष्प, अक्षत और...