कैसे करें दीपावली लक्ष्मीपूजा के लिए कलश स्थापन [Diwali LakshmiPuja ke liye kalsh]
अगर दीपावली के दिन लक्ष्मीपूजन करना चाहते हैं और कलश रखकर पूजा करना चाहते हैं तो ताम्बे की नहीं पीतल के कलश ही रखे और उसमे ही श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा करें| पीतल के कलश को सांसे पहले अच्छी तरह से साफ सुथरा कर लीजिये और फिर उसमें सिंदूर और हल्दी के टिका लगाइये| पानी में आप चाहे तो चांदी का एक सिक्का दाल दे या फिर उसमें हल्दी के गांठ डाले| कलश के ऊपर सात आम के पत्ते रखे और एक कटोरी अक्षत रखते हुए उसपर नारियल को रखे और नारियल पर भी सिंदूर और हल्दी का टिका लगाय| कलश जहा प् स्थापन करना चाहते हैं वह पर आचमनी से जल का छिड़काव करें और अक्षत रख दे या फिर अष्ठदल कमल बना ले| बहुत से लोग अपने अपने परिवार या प्रादेशिकता के अनुसार रंगोली भी बनाते हैं| अक्षत को हल्दी में रंगा के भी आप अष्टदल कमल बना सकते हैं| लक्ष्मी पूजा के लिए जो भी कलश आप ले वह पीतल का ही हो नाकि ताम्बे का इस बात का खास खेयाल रखे| कहते हैं पीतल के बर्तन में ही माँ लक्ष्मी अवस्थान करती है|